ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो घायल,आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक



भूपेंद्र साहू

धमतरी।केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत  मुरुमसिल्ली रोड में धान से भरे ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ठोकर मारने के बाद ट्रक आगे जाकर पलट गया। सूचना मिलने पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची।


 बताया गया कि ट्रक क्रमांक CG15 DH 7959 में धान भरकर ड्राइवर नरहरपुर की ओर से धमतरी आ रहा था। ग्राम अमलीपरा मुरुमसिल्ली थाना केरेगांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमें राजेंद्र ठाकुर पिता चंदन उम्र 7 वर्ष  खर्रा थाना गुरुर जिला बालोद,रामरतन मंडावी पिता मीलू राम मंडावी उम्र 60वर्ष खर्रा थाना गुरुर व इंदल ध्रुव को गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए नरहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान इंदल ध्रुव की मौत हो गई। केरेगांव पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने