धमतरी। मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछोटा पुल में दो बाइक आपस में भिड़ गए। जिसमें तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सीजी 05 एच 5706 औऱ सीजी 05 जे 2241 की अछोटा पुल के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में छोटा निवासी चमन निषाद और शुभम ध्रुव बैठे हुए थे और दूसरे बाइक में बावनबाहरा केरेगांव निवासी रमेश यादव सवार था। तीनों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को बुला कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। आगे की कार्रवाई के लिए अर्जुनी पुलिस को सूचना दे दी गई।
एक टिप्पणी भेजें