कई जगहों पर चिरान व लकड़ी जप्त,वन विभाग की लगातार कार्यवाही

 


नगरी।अवैध लकड़ी के मामले में वन विभाग आक्रमक मुड में नजर आ रही है।डीएफओ सतोविशा समाजदार के निर्देशन पर चोरी किये गए लकड़ी सहित चिरान कई जगहों पर जप्त किये गए है। कुछ दिन पहले नगरी ब्लॉक के जबर्रा क्षेत्र से लाखों रुपये के सागौन चरण जप्त किया गया था। 



15 मार्च को एक बार फिर डीएफओ के निर्देश पर वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी के अंतर्गत ग्राम पचघरिया बेलर में आशाराम पिता हीराऊ राम गोड़ के पास से कक्ष क्रमांक 476 से अवैध कटाई की गई लकड़ी के 7 नग 1.348 घन मीटर साल गोला सात नग जप्त किया गया। भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाही कर जप्त लकड़ी वन काष्ठागर नगरी भेज गया है। वाणिज्य दर के मुताबिक जप्त किये गए लकड़ी की कीमत 82000 रुपये है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने