कुरूद के दो खिलाड़ी सीपीएल में दिखाएंगे जौहर

 

 


मुकेश कश्यप

कुरुद । प्रदेश में आगामी समय मे होने वाले सीपीएल टूनामेंट के लिए धमतरी जिले से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।जिसमें कुरुद क्रिकेट एकेडमी के उभरते हुए 2 खिलाड़ी युवराज साहू और गोल्डी बजाज का चयन इस बहुप्रतीक्षित स्पर्धा के लिए हुआ है।


गौरतलब है कुरुद में पिछले दिनों हुए मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में दोनो खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको अपना मुरीद बना दिया था।कुरुद में हुए लीग मैच में उभरते बल्लेबाज युवराज साहू ने कुरुद क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए  शानदार 52 रन की पारी खेलकर, सबका ध्यान आकर्षित किया था वहीं ऑलराउंडर गोल्डी बजाज ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। दोनो के बेहतर खेल का परिणाम सीपीएल के लिए हुए चयन के रूप में हुआ है। 


इस खास मुकाम को पाने पर उन्हे नगर पंचायत अध्यक्ष व कुरुद क्रिकेट एकेडमी संरक्षक तपन चंद्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू ,पार्षद  राघवेंद्र सोनी,संजय ध्रुव,पुष्कर गोस्वामी ,जितेंद्र परमार ,टीकम कटारिया, गणपति यादव, जितेंद्र शर्मा ,असीम चंद्राकर, राजू रात्रे ,हरिशंकर सोनवानी, केवल चंद्राकर ,पंकज सिन्हा ,राजेंद्र साहू , सूर्या चंद्राकर ,अमित निषाद, मंगल चंद्राकर, रोशन ध्रुव, अंकित दद्दू ,राहुल देवांगन, अजय ठाकुर ,एनके साहू, विक्रांत ठाकुर ,तेजेंद्र सिन्हा ,उमेश साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व खिलाड़ियों ने भी हार्दिक बढ़ाई व शुभकामनाएं दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने