पुलिस अधिकारी व जवानों को नए शासकीय आवास की चाबी सौपी गई

 


 थाना कोतवाली, रुद्री व कुरूद परिसर स्थित नवनिर्मित आवास का हुआ आवंटन


धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने होली त्यौहार के पूर्व अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को शासकीय आवास की खुशियां दी। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए थाना कोतवाली परिसर में 60 क्वार्टर, थाना कुरूद परिसर में 12 क्वार्टर एवं थाना रुद्री अंतर्गत 36 सुविधा युक्त फ्लैट डिजाइन में क्वार्टर का निर्माण हुआ, जिसका आवंटन किया गया। कोतवाली परिसर क्वार्टर का भूमि पूजन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया था।


  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग रुद्री में शासकीय आवास आवंटन प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए शासकीय आवास संबंधी आवश्यक निर्देश दिए तथा उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें आवंटित आवास की चाबी सौंपी। नवनिर्मित शासकीय आवास मिलने से जवान काफी हर्षित है।

        इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, सूबेदार  रेवती वर्मा व आवास आवंटन प्राप्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने