मुकेश कश्यप
नवापारा राजिम । प्रदेश कहार भोई समाज के अवसरिया परिजनों द्वारा रविवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया।आयोजन में रायपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से समाज के लोग पहुंचे। जानकारी देते हुए भुवन अवसरिया ने बताया कि प्रातः 11 बजे गंजरोड भोईपारा से कलश यात्रा माता के भजन के साथ प्रारंभ हुई। जो बढ़ईपारा, मेडम चौक से पुल से होते हुए रास्ते भर कलश धारण किए महिलाएं नाचते गाते पटेलपारा राजिम स्थित सत्ती मंदिर पहुंची। जहां सिर पर धारण किए हुए कलश को माता के मंदिर में चढ़ाया गया।
इस यात्रा के दौरान माता के भक्तों में भक्ति की अविरल धारा उमड़ रही थी।उक्त आयोजन में हिम्मत, अशोक, त्रिलोक, रोशन, नारायण, राकेश, नमन, दिलीप, गजेन्द्र, राजेश, अजय, विक्रम, कमलेश, अजय, खिलावन, सुदामा, छोटू, श्रीमती कुमारी, शांताबाई, चन्द्रिका, विकास-देवश्री, इन्द्रमोहन-देविका, बेबी, झरना, रूखमणी, बिट्टू, जयप्रकाश, सरस्वती, रागनी, राखी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें