मप्र शासन ऑन ड्यूटी वाली कार से ढाई लाख का हीरा बरामद



7 मामलों में अब तक 672 नग हीरा किया जा चुका जब्त


गरियाबंद। हीरा तस्करी करते दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से 12 नग कीमती हीरे ज़ब्त किये गए है। तस्कर गरियाबंद से छुरा की ओर जा रहे थे। जिस कार से तस्करी कर रहे थे उसमें  बकायदा मध्यप्रदेश शासन ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक  भोजरम पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति टाटा इंडिका कार MP 08 T 9214 से अवैध रूप से हीरा लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर जा रहे है।  जिस पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन में टीम गठित की। जिसमें आरोपियों को घेराबंदी कर छुरा के शासकीय महाविद्यालय के पास धर दबोचा। पूछताछ और जांच करने पर पुलिस को आरोपियों के पास से 12 नग कीमती हीरा बरमाद हुआ। तस्करी के दौरान जिस कार का इस्तेमाल हुआ उस पर म. प्र. शासन ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था। पकड़े गए आरोपी जितेंद्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष शिवानंद नगर खमतराई रायपुर और सय्यद जीशान पिता गुनाजिर हुसैन उम्र 31 वर्ष शिवानंद नगर खमतराई है। जब्त हीरे कीअनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है।

एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि अब तक 7 मामलों में 672 नग कीमती हीरा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है । उक्त कार्रवाई में छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य , स ऊनि श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर , आरक्षक हरिहर साहू , माधव साहू , मोहित चुरेन्द्र , चूणामणि देवता , सुशील पाठक , जयप्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा , दीप्तनाथ प्रधान शामिल रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने