मकई तालाब के चारो ओर स्ट्रीट लाइट का संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बटन दबाकर शुभारंभ किया

 


महापौर ,कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभापति रहे मौजूद


  तालाब के चारो ओर झुग्गी झोपड़ी बस्ती रात में अब रोशनी से जगमगाने लगा

धमतरी ।मकई तालाब किनारे में स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महापौर विजय देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सभापति अनुराग मसीह के कर कमलों से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा पाठ कर संसदीय सचिव के द्वारा स्विच दबाकर लाइट चालू किया गया।


 संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि धमतरी नगर का यह गार्डन लोगो के मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छा जगह है। महापौर देवांगन ने कहा कि नगर निगम की टीम जनता के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है,शहर के सभी तलाबों चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण साफ सफाई के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। मकई गार्डन सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे हैं तालाब के किनारे लाइट लगने से गार्डन के चारो ओर का घनघोर अंधेरा से निजात मिलेगी और आने वालो को और मक्केश्वर वार्ड के लोग जो मकई तालाब के चारो ओर बसे झुग्गी झोपड़ी वालो का घर आंगन रोशनी से जगमगाएगा।

इस दौरान पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, मदन मोहन खंडेलवाल,  जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जनपद उपाध्यक्ष कुरूद, आयुक्त मनीष मिश्रा ,वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा,एमआईसी मेंबर अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया,चोवाराम वर्मा,कमलेश सोनकर, आलोक जाधव,हरमिंदर छाबड़ा,सलीम रोकडिया,एल्डरमैन देवेंद्र जैन, विशाल शर्मा, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, उप अभियंता कामता नागेंद्र जानसिंग यादव, सूर्यप्रभा चेट्टियार, घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, मनीषा साहू, अनीता ठाकुर, अंबिका सिन्हा, डीहुराम साहू, संदीप वर्मा, मनोज साहु, राजा देवांगन, कृष्णा मरकाम,तरुण राय, तनवीर कुरेशी, श्रीकांत तिवारी,उप अभियंता कामता नागेंद्र, मंगलू निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने