पवन निषाद
मगरलोड। ब्लाक के प्रसिद्ध मधुबन मेला 15 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। मधुबन मेला के समाप्त होने के दूसरे दिन मेला घूमने आये युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ा। युवती ने विरोध कर परिजनों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मधुबन मेला के आखिरी दिवस के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्र की युवती अपने परिजनों के साथ मेला घूमने आयी थी।तकरीबन शाम 5.30 बजे मेला घूम रही युवती से मनचले युवक ने धक्का व छेड़छाड़ करने लगा।युवती ने विरोध कर परिजनों के साथ युवक की खूब पिटाई कर मगरलोड पुलिस को सौंप दिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, मधुबन मेला घूमने आए युवती से एक युवक छेड़छाड़ किया तो युवती ने उसका विरोध कर युवक की खूब पिटाई की। वास्तविक में वे वीडियो मधुबन मेला का नहीं था।
मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि मधुबन मेला में युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़कर हिरासत में लिया।युवती पक्ष से कोई रिपोर्ट करने नहीं आये तो युवक को समझाईश देकर छोड़ दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें