कोविड का टीकाकरण कराने कलेक्टर ने की लोगों से अपील
धमतरी।बुधवार को कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार और महापौर विजय देवांगन ने कोविशील्ड का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के बाद वे आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रहे। टीकाकरण के बाद कलेक्टर, जिला एवम सत्र न्यायाधीश महापौर ने लोगों से अपील की है कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं।
ज्ञात हो कि अब कल याने एक अप्रैल से 45 साल की आयु से अधिक सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा फ्रंट लाइन वॉरियर्स, स्वास्थ्य, पुलिस , नगरीय प्रशासन के अमले , 60 साल से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मौके पर बताया कि टीकाकरण के बाद भी लोगों को मास्क पहनना, दो गज़ की दूरी बनाए रखना होगा ।
एक टिप्पणी भेजें