Breaking:केंद्र सरकार ने किया ऐलान,1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा टीका

 


नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन पर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।देश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आसानी से सरकारी व प्राइवेट केंद्रों में वैक्सीन मिल जाएगी

ज्ञात हो  कि अभी तक देश में स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। प्रथम चरण की तुलना में दूसरे चरण में टीका लगाने वालों में ज्यादा उत्साह देखा गया। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जोरों पर है। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने  यह फैसला लिया है ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने