रायपुर। बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए आख़िरकार राज्य सरकार ने स्कूल-कालेज और आंगनबाड़ियों को बंद करने का निर्णय ले ही लिया। लेकिन 10वीं-12वीं की परीक्षाएं होंगी। बाकि परीक्षाएं ऑन लाइन ही होंगी।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में स्कुल-कालेज और आंगनबाड़ियों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये। ताकि बच्चो को कोरोना के कहर से बचाया जा सके।
उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें