1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण के लिए नगर पंचायत विपक्ष ने की सभी 15 वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने की माँग


                             


मुकेश कश्यप

कुरुद।आगामी एक मई से 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगो के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण के लिए प्रत्येक वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने की मांग आज नगर पंचायत कुरूद विपक्ष की ओर से की गई।नगर में होने वाले टीकाकरण अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं नगरवासियों को सुरक्षित टीकाकरण अभियान से कोरोना मुक्त नगर बनाने के लिए प्रत्येक वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने का माँग करते हुए कुरूद एसडीएम के प्रतिनिधि एवं सीएमओ नगर पंचायत कुरूद के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने अपने विपक्ष के सहयोगी पार्षदगणों राघवेंद्र सोनी , तुमेश्वरी ध्रुव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि हर हाल में नगर में टीकाकरण केन्द्र बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा।


श्री भानु ने कहा कि    कुरूद नगर में एक मात्र टीकाकरण केन्द्र होने से भारी अव्यवस्था होगी,आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतू प्रत्येक वार्डों में टीकाकरण केन्द्र बनाने से सोशल डिस्टेंट का पालन होगा ।इस अवसर पर नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु, सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा, भाजपा कार्यकर्ता ब्राह्मण समाज कुरूद अध्यक्ष कमल शर्मा आदि  उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने