भूपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में 24 घंटे में 284 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई ।बड़ी बात यह है कि अब तक जिले में 11249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 272 नए मरीज मिले जिसमें गुजरा ब्लॉक से 60,कुरुद से 54, मगरलोड से 50, नगरी से 37 और शहर से 71 हैं।मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है 24 घंटे में 12 लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 304 तक पहुंच गया है ।गुजरा से6,कुरुद से1, मगरलोड से 2,नगरी से एक और शहर से दो लोगों की मौत हुई है।
जिले के अन्य भागों से मिले मरीजों के अलावा शहर से रामपुर वार्ड 3, बांसपारा 3, अमलतास पुरम 3, हटकेसर वार्ड 4, मराठा पारा दो, लक्ष्मी निवास चौक दो ,रिसाई पारा दो, सदर बाजार 3,गोकुलपुर दो, नयापारा वार्ड से 6,महिमा सागर दो, दानी टोला 3, गुजराती कॉलोनी चार, अरिहंत वाटिका दो, सल्हेवार पारा 3, विवेकानंद नगर 4 ,मकेश्वर वार्ड 5, डाकबंगला वार्ड 3, आमापारा दो और बठेना वार्ड से 2 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा इतवारी बाजार, औद्योगिक वार्ड, लाल बगीचा, आधारी नवागांव, सदर दक्षिण, अठवानी गली ,शिवाजी नगर, काली मंदिर सोरिद,रिसाईपारा, रायपुर रोड, जिला अस्पताल, उपाध्याय नर्सिंग होम, एकता नगर ,आकाश गंगा कॉलोनी से भी मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 16977 लोग संक्रमित हो चुके हैं,जिसमें से 11249 स्वस्थ हो गए हैं 5469 सक्रिय मरीज है।
एक टिप्पणी भेजें