प्रशासन हुआ सख्त:व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान लगा 12 हजार रूपए आ जुर्माना

 

धमतरी। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले में आवश्यक वस्तुओं के अवैध भण्डारण पर रोक लगाने, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर निगाह रखने और कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के उद्देश्य से जांच दल नियुक्त किया गया है।  जिनके द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है।

रविवार को दल द्वारा धमतरी शहर स्थित शुभ ट्रेडर्स, लेंजवार चावल दुकान, श्याम प्रोव्हीजन, शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स, सहित ग्रामीण क्षेत्र में पोटियाडीह स्थित तिजऊ होटल, देवांगन किराना स्टोर की जांच की गई। इस दौरान प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और आवश्यक सामग्री का विक्रय अधिक मूल्य पर करते पाए जाने पर कुल 12 हजार रूपए का अर्थदण्ड कर जुर्माने की राशि वसूली गई।

बताया गया कि यह करवाई है लगातार जारी रहेगी। लॉकडाउन के दौरान यदि कोई भी निर्धारित समय के बाद यह दुकान खोलते पाए गए तो उन पर कार्यवाही होगी और जिन्हें अनुमति नहीं है वह भी अभी दुकान खोलते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।ररिवार की कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे, नापतोल निरीक्षक कमल जैन सहित अन्य मौजूद थे।




         

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने