भूपेंद्र साहू
धमतरी। अब छत्तीसगढ़ के साथ धमतरी में संक्रमित मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। 24 घंटे में धमतरी जिले में 14 लोगों की मौत हुई और 461 नए मरीजों की पहचान हुई है। शुक्रवार को 428 मरीज मिले बाकी 33 बीती रात के हैं। नए मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 87,कुरुद से 90, मगरलोड से 59, नगरी ब्लॉक से130 और शहर से 62 मरीज हैं। इस तरह से अब तक 16176 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 10671 स्वस्थ हो चुके हैं 6263 सक्रिय है।
जिले में मिले मरीज के अलावा धमतरी शहर से मैत्री विहार कॉलोनी 7, रामपुर वार्ड दो, दानीटोला दो,मराठा पारा 5,हटकेसर 5,रिसाई पारा दो, डाकबंगला वार्ड तीन, साल्हेवार पारा दो, सिविल लाइन दो, सदर बाजार दो, सिहावा रोड दो, डीसीएच campus-2, महालक्ष्मी कॉलोनी दो औऱ ब्राह्मण पारा से दो मरीज मिले हैं।
इसके अलावा सुभाष नगर, रायपुर रोड, विवेकानंद नगर, बनिया पारा, इतवारी बाजार, बठेना वार्ड, रिसाई पारा, बम्बलई पारा, महिमा सागर, पंचवटी कॉलोनी ,अठवानी गली,6 गोकुलपुर,पंचमुखी हनुमान नगर, डिपोपारा सोरिद सहित अन्य जगहों से 9 मरीज मिले है।
23 दिन में 139 लोगों की मौत
मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। अप्रैल माह में 23 दिनों में 139 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। उसमें गुजरा से दो, कुरुद से चार,मगरलोड से 1, नगरी से तीन और शहर से चार शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें