भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले से सोमवार को 149 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही संक्रमित मरीजों कुल संख्या 9500 से पार हो गई है हालांकि इसमें से 8591 स्वस्थ हो चुके हैं।आज में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 11, कुरूद ब्लाक से 69 , नगरी से 31, धमतरी शहर से 26 और मगरलोड से 12 संक्रमित मरीज मिले है। धमतरी शहर से 1 और भखारा से 1संक्रमित की मौत हुई है जो कि करोना वायरस और अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 147हो चुकी है।
जिले में मिले मरीजों में संजय नगर कुरुद से 4 , रेलवे स्टेशन चरमुड़िया से 1 , मंडलपारा गिरौद से 1 , आमापारा से 1, अमचानी मगरलोड से 2 , अमलीडीह से 3, आमातालाब रोड से 1,आमातालाब शंकर नगर से 1 ,अंवरी से 1, अर्जुनी से 1, भेंडरा से 1, बोरझरा से 1 , भैसमुंडी से 1, बालक चौक से 9 , बांसपारा से 2 , बरपारा मनरौद कुरुद से 2, भेंड़रा से 3 , भखारा से 2 , भरदा मगरलोड से 1 , भाठागांव से 1 , बिरझुली मगरलोड से 1 , चरोटा से 1 , चंद्राकर बाड़ी से 4, चिंवरी से 1 , सिविल लाइन से 1 , देवपुर से 1 , धमतरी से 1 , डीहीपारा नगरी से 2 , दुगली से 1 , दुलारी नगर से 1, इर्रा से 1 , गढ़ियापारा से 1 , कतालबोड कुरुद से 1 , घड़ी चौक कतालबोड कुरुद से 1 ,गंगरेल से 1 , गुहाननाला से 1 , हसदा मगरलोड से 1 , हथबंद वार्ड क्रमांक 4 से 1, हटकेशर वार्ड से 2 , झतीयरपारा से 1 , जोरातराई सिलौटी से 1 , जुगदेही से 1 , करेलीबाड़ी मगरलोड से 2, करगा से 1 , कपलफोड़ी से 1 , कारगिल चौक कुरुद से 1 , कोटगांव से 1 , कुंडेल से 2 , कुरुद से 1 , मंदरौद मगरलोड से 1 ,मल्हारी से 1 , मनरौद से 1 , मेनरोड उमरदा से 1 , मोतिमपुर मगरलोड से 2 ,
नगरी वार्ड क्रमांक 4,5,6,11 से 1 और वार्ड क्रमांक 7 से 3 और वार्ड क्रमांक 10 से 2 , नारी से 1 , नवोदय स्कूल से 1, पुराना बस स्टैंड से 2, पुराना मोटर स्टैंड वार्ड से 1 , राजपुर से 1 , रामबाग से 3, रावनसिंघी से 3, रिसाईपारा से 3, रीवागहन वार्ड क्रमांक 7 से 1 , रुद्री से 4 ,जीडी कॉलोनी रुद्री से 1, कृष्णा नगर रुद्री से 3, सिद्धि विनायक कॉलोनी रुद्री से 1 , संकरा से 2 , सतनामी पारा चारमुड़िया से 1 , सतनामी पारा मंदरौद कुरूद से 16 ,सेमरा भखारा से 1 , सेमरा वार्ड क्रमांक 11 से 1 , एसएचसी मंडली से 1 , श्यामतराई से 1, सिहावा से 1, सिलघट सेमरा भखारा से 2 , सिर्री से 2 , सोरिद से 3 , सुंदरगंज वार्ड से 2, सुपेला वार्ड क्रमांक 13 से 1, सोरिद नगर से 1, कुहकुहा कुरुद से 1 , तुमराबहार से 1 , विवेकानंद कॉलोनी से 2 , भठेली कुरुद से 1 , कुरुद क्रमांक 11 से 1, शारदा चौक बगदेही से 1 , भखारा वार्ड क्रमांक 7 से 2 और वार्ड क्रमांक 2 से 2 और वार्ड क्रमांक 9 से 3 ,गाड़ाडीह वार्ड क्रमांक 7 से 1, नवापारा से 1 संक्रमित मरीज की पहचान ही है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 9691 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 954 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 24 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 9 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें