एक मई से शुरू होने वाला 18 से 44 साल तक की आयु वर्ग का कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित



धमतरी । वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए आगामी एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित किया गया है। टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीयन शुरू होने वाला था। टीकाकरण के लिए युवा वर्ग बेहद उत्साहित हैं।

 जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.के.साहू ने बताया कि वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों का टीकाकरण अभियान चल रहा है, वह अभियान ही फिलहाल जारी रहेगा। 


ज्ञात हो कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का देशव्यापी अभियान जारी है। जिसके साथ धमतरी जिले में 164998 लोगों ने अपना पहला और 24114 लोगों ने अपना सेकंड डोज़ ले लिया है। ब्लाक बार बात करें तो गुजरा ब्लॉक में 98 फ़ीसदी,कुरुद में 95, मगरलोड में 94 और नगरी में 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है।धमतरी शहर में 79फीसदी ही टीकाकरण हुआ है। 21% लोगों ने टीका नहीं लगाया है।




1/Post a Comment/Comments

  1. Cancellation की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है सर्... कृपया ऐसा कोई नोटिस पोस्ट करिये जिसमें आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई हो।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने