वैक्सीनेशन मामले में धमतरी जिला ने बनाया नया कीर्तिमान ,साढ़े सात हजार से अधिक ने लगवाया कोविड 19 का डोज

 




 धमतरी 01 अप्रैल 2021।कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में  जिले में आज कोविड 19 वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना। आज जिले के 115 सेशन साइट में एक ही दिन में साढ़े सात हजार से अधिक लोगों द्वारा कोविड की डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक  जिले में 115 सेशन साइट पर शाम चार बजे तक कुल साढ़े सात हजार का कोरोना टीकाकरण किया गया। गौरतलब है कि कोविड टीकाकरण की शुरुआत राज्य सहित जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 आयु समूह के को मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा। जिले में एक लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं। आज एक अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के साढ़े सात हजार लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।  उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि  वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की है। अब जिले के 115 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। धमतरी स्थित जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल सिविल लाइन में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुुजरा, भखारा, मगरलोड, नगरी और सिविल अस्पताल-कुरूद में टीकाकरण किया जा रहा है।

 



 इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-अकलाडोंगरी, आमदी, भटगांव, कण्डेल, खरेंगा, चटौद, जामगांव, कचना, कोर्रा, नगरी, परखंदा, सिर्री, भेण्डरी, हसदा, करेली बड़ी, मेघा, सिंगपुर, बेलरगांव, बोरई, दुगली, गट्टासिल्ली, केरेगांव, कुकरेल, सांकरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावा में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।
साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर-बारना, बिरेतरा, बोड़रा सा., बोरिदखुर्द, छाती, डाही, डोंड़की, गोपालपुरी, रांवा, ंअंवरी, अटंग, बगौद, भुसरेंगा, दहदहा, दर्रा, कठौली, कोलियारी, कोसमर्रा, मनरौद, मरौद, पचपेड़ी, रामपुर, सांकरी, सेमरा, सिलतरा, सिंधौरीकला, सिरसिदा, सिवनीकला, अमलीडीह, बोड़रा, बोरसी, चंदना, खैरझिटी, खिसोरा, कुंडेल, मरागांव, मोंहदी, मोहेरा, सोझरी, बगरूमनाला, बांधा, बाजार कुर्रीडीह, बिरगुड़ी, चनागांव, छिपलीपारा, छुही, डोकाल, डांेगरडुला, फरसियां, गजकन्हार, गेदरा, घटुला, घोटगांव, घुरावड़,


 गोंदलानाला, गुहाननाला, जबर्रा, करैहा, कसपुर, कोर्रा, कुम्हड़ा, पंडरीपानी, पांवद्वार, रतावा, रिसगांव, सलोनी, सेमरा, सिरसिदा, टांगापानी, उमरगांव में कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र-अछोटा, अर्जुनी, देमार, कुर्रा, भीतररास, भोथापारा, बोधसेमरा, दाबगांव, दलदली, कांटाकुर्रीडीह, सियारीनाला और तालपारा में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि अप्रैल माह में हर रोज इन केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने