बढ़ते मरीज को देखते हुए नगरी के 2 वार्ड हुए कंटेनमेंट जोन घोषित

 



नगरी। नगर पंचायत में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते जितेन्द्र कुर्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए , शासन के निर्देशनुसार वार्ड क्रमांक 8 और 10 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ।

इसमें वार्ड क्रमांक 8 में में रोड से  हेमुराम साहू के घर तक और वार्ड क्रमांक 10 में ख़ुशी ब्यूटी पार्लर से मेन रोड  मुदित श्रीवास्तव के घर तक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट अवधी दिनाक 3 अप्रेल से 20 अप्रेल तक होगी। इस दरम्यान विभिन अधिकारियो को कन्टेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधि व आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु दायित्व सौपे गये है। 


मुकेश गजेन्द्र नयाब तहसीलदार नगरी नोडल अधिकारी , डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी कान्टेक्ट ट्रेसिंग , होम आइसोलेशन में उपचार, टेस्टिग  ,सी एम ओ नगर पंचायत नगरी बेरिकेटिंग , सेनिटाजेशन ,कन्टेनमेंट अवधि में लोगो को आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति , खंड शिक्षा अधिकारी और परियोजना अधिकारी नगरी महिला बाल विकास विभाग को एक्टिव सुर्विलांस तथा थाना प्रभारी नगरी को आवश्यक कानून व्यवस्था और निर्देशों के कड़ाई से पालन के दायित्व सौपे गए है ।कन्टेनमेंट अवधि में कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकान व अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।बिना करण कोई भी व्यक्ति अनावश्यक नही घूमेंगे ।मेडिकल एजेंसी को छोडकर कोई भी सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दी गई है । नियमित रूप से सर्दी खांसी के लोगो की सुर्विलांस होगी ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने