शहर में पांच सहित 11 लोगों की मौत
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में करगा मंदरौद के बाद कई ऐसे गांव हैं जहां बहुतायत मात्रा में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे ही ग्राम देवपुर में एक ही दिन में 20 लोग संक्रमित हुए हैं।पिछले 24 घंटे में धमतरी जिले में 309 संक्रमित की पहचान हुई। जिसमें रविवार को 262 मरीज शामिल है। नए मरीज मिलने वालों में गुजरा ब्लॉक से 42, कुरूद से 58, मगरलोड से 29, नगरी से 74 और शहर से 59 शामिल है। इसमें पुलिस निरीक्षक, खेल अधिकारी, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी भी शामिल है।
पिछले 24 घंटे में गुजरा से दो,कुरुद से 3 मगरलोड से एक और शहर से पांच सहित 11 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से मौत का आंकड़ा 242 तक पहुंच गया है। अप्रैल मैं सिर्फ 19 दिन में 100 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले के अन्य भागों के अलावा धमतरी शहर से मिलने वाले मरीजों में सोरिद 4, आमा तलाब 4 ,मराठा पारा 4 ,आकाशगंगा कॉलोनी दो, रोहरा कॉलोनी दो, एकता नगर 3, सिविल लाइन दो, अमलतास पुरम दो, विवेकानंद नगर दो, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 7, पंचमुखी हनुमान नगर दो ,ब्राह्मण पारा दो ,मैत्री विहार कॉलोनी दो, श्रद्धा नगर दो,जालमपुर 2,गोकुलपुर 2 और दानी टोला से 3 मरीज शामिल है।
इसके अलावा औद्योगिक वार्ड, गुजराती कॉलोनी, सदर उत्तर वार्ड, नयापारा ,अधारी नवागांव, जोधापुर, बनिया पारा, विंध्यवासिनी वार्ड ,जिला अस्पताल, इतवारी बाजार, महिमा सागर वार्ड ,बठेना, सदर बाजार, गोल बाजार, सिहावा रोड, हटकेसर ,शांति कॉलोनी, लाल बगीचा और सुभाष नगर से भी मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक 14234 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 9799 स्वस्थ हो गए हैं 4218 मरीज सक्रिय है।
एक टिप्पणी भेजें