24 घंटे में जिले में मिले 107 कोरोना संक्रमित, शहर में 26 नए लोगों की हुई पहचान

भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में शुक्रवार को 88 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है । वहीं बीते रात 19 मरीज की पहचान हुई थी।जिले में मिले संक्रमितों में से गुजरा ब्लॉक से 32, कुरूद ब्लाक से 23 , नगरी से 6, धमतरी शहर से 26 और मगरलोड से 1 संक्रमित मरीज मिले है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 142 हो चुकी है।

धमतरी ग्रामीण गुजरा ब्लॉक केआमदी से 2, अंगारा से 1, बारना से 1, बरारी से 1 , बोडरा से 1 ,बोरिदखुर्द से 4, छाती से 3 , डाहि से 1, डोमा से 2 ,झिरिया से 1 , केंद्रीय विद्यालय से 1, मरादेव से 1, सिंचाई कॉलोनी रुद्री से 1 ,रीवागहन से 1, रुद्री से 8 , श्यामतराई से 2, सिद्धिविनायक कॉलोनी से 2 संक्रमित मरीज़ मिले है।

कुरुद ब्लॉक के बाजार चौक चटोद से 1 , बालाजी नगर कुरुद से 1,चरभाठा नारी से 1 , चटोद वार्ड नंबर 8 से 1, कुम्हारी से 1 , कंडेल से 1, कोकड़ी नारी से 2, करगा छाती से 1 , कोकड़ी से 1 , कोटगांव से 1 , मंदरौंद से 13 , आर.आर सिटी से 1 , स्कूलपारा कोटगांव से 2, सेमरा सिलौटी से 1 , सिर्री से 2, वार्ड नम्बर 5 कुरुद से 1 , वार्ड नम्बर 9 कोटगांव से 1 ,ठंकुर देव चौक से 1, अतंग से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

धमतरी शहर में अमलतास पुरम से 1, आमातलाब रोड से 1, असरानी गली मकई चौक से 1, बालक चौक से 5 , बनियापारा से 1, बासपारा वार्ड से 1, बस्तर रोड से 1, जिला अस्पताल के पास से 2, दानीटोला से 1, धमतरी से 3, गुजराती कॉलोनी से 3, जालमपुर से 1, कालीमंदिर के पास से 1, लाल बगीचा से 1, मकई चौक से 1, मराठापारा से 1 , पीएचई ऑफिस से 1, रामपुर वार्ड से 1, रिसाईपारा से 1, सोरिद से 2 , विवेकानंद कॉलोनी से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

नगरी ब्लॉक के भैसा सांकरा से 1, गजकंहार से 1, महमल्ला से 1, मल्हारी सिहावा से 2, नगरी से 1,बस स्टैंड नगरी से 1, पैकभाटा से 3,रायघर नवरंगपुर से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। 


जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 9240 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 658 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 22 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 3 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अब तक कुल 8445 लोग स्वस्थ हो चुके है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने