भूपेंद्र साहू
धमतरी।कोरोना संक्रमण काल में धमतरी जिले से नियमित रूप से मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को धमतरी जिले में 277 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा बीती रात 33 और मरीज मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 310मरीज मिल चुके हैं।अब तक जिले में 15015 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 10147 स्वस्थ हो गए हैं ।4640 सक्रिय है।
बुधवार को मिले नए मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 69, कुरूद से 34 ,मगरलोड से 55, नगरी से 8 और शहर से 111 मरीज हैं। बीती रात शहर से 14 और मरीज मिले थे। इस तरह से 125 मरीज हो गए। बुधवार को 867 लोगों की जांच की गई जिसमें 277 पॉजिटिव पाए गए।
जिले के अन्य भागों में मिले मरीजों के साथ शहर से पोस्ट ऑफिस वार्ड 3, मैत्री विहार कॉलोनी दो, रिसाई पारा 7,सिहावा चौक दो ,हटकेसर 5, गुजराती कॉलोनी 5 ,महालक्ष्मी कॉलोनी 3 ,रत्नाबांधा रोड बालगृह से 10, सिहावा रोड 3, गोकुलपुर 6 ,विंध्यवासिनी वार्ड 2 दानी टोला 5, पंचमुखी हनुमान नगर 4, बठेना वार्ड 4, वल्लभ भाई पटेल वार्ड 3 ,टिकरापारा 3, गुलमोहर वाटिका 2, रामपुर वार्ड 2, वंदना विहार कॉलोनी 2, सुभाष नगर 2, आमा तलाब रोड 3 ,लाल बगीचा तीन, साल्हेवार पारा दो, महिमा सागर वार्ड दो ,जिला अस्पताल दो, महात्मा गांधी वार्ड दो,शिवाजी कॉलोनी दो और शहर के अन्य भागों से 10 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा पटेल पारा, गणेश चौक, घड़ी चौक, एकता नगर, मराठा पारा, मोटर स्टैंड वार्ड ,सदर बाजार ,नयापारा, गोकुलपुर, रामसागर पाराज़ सुंदर गंज वार्ड ,डाक बंगला वार्ड ,मकेश्वर वार्ड, बनिया तालाब, कोष्टापारा, रोहरा कॉलोनी और रामबाग से भी मरीज मिले हैं।
2 गज की दूरी मास्क है जरूरी
एक टिप्पणी भेजें