धमतरी में 24 घंटे में रिकॉर्ड 160 संक्रमित मिले, शहर से 69 शामिल

 

कोरोना जांच


भूपेंद्र साहू

धमतरी।जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बनते जा रहा है। ऐसे ही धमतरी में भी निरंतर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर  जिले में 160 मरीज मिले, जिसमें से 21 शुक्रवार रात से मरीज है।शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 20, कुरूद ब्लाक पर 47, मगरलोड से 12, नगरी से 9 और धमतरी शहर से 51 मरीज हैं, इसके अलावा अट्ठारह बीती रात को और मिले थे।


 धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम कसने जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। वैक्सीनेशन के लिए लगातार अपील की जा रही है। सोमवार से जिले में दुकानों के समय को भी बदल दिया गया है। अब इसके लिए लोगों को ही जागरूक होना पड़ेगा। शनिवार को 1415 लोगों की जांच की गई जिसमें से 139 मरीज पॉजिटिव पाए गए।अब तक 9408 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 8477 स्वस्थ हो चुके हैं। 786 सक्रिय मरीज हैं। तीन लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 145 तक पहुंच गया है।

शनिवार को मिले मरीजों में आमातलाब रोड 5,बठेना वार्ड 6,सोरिद6, जुनेजा गली 2, न्याय कॉलोनी तीन, रामसागर पारा दो,रामबाग एक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दो,रोहरा कॉलोनी 5,गोल बाजार एक, धमतरी से 10 ,जलामपुर 1,कोसमर्रा एक, जीएडी कॉलोनी कुरुद1, सिर्री 13,चर्रा 1, रूद्री एक, बगदेही 1, डोमा 2,रत्नाबांधा रोड एक, पचपेड़ी एक,सिविल लाइन एक, तर्रागोंदी एक, सेमरा बी एक, भखारा एक, हटकेसर चार ,सिलघट1, लोहारसी दो ,सेहराडबरी 1,जी जामगांव 10, जवरगांव 2,बांसपारा एक, रत्नाबांधा एक, पंचवटी कॉलोनी 1, आमापारा दो, महिमा सागर वार्ड 1 संबलपुर दो, रिसाई पारा दो, भगत चौक दो, गंगरेल एक, रांवा एक, नगरी 6, chatoud दो मगरलोड दो, संजय नगर कुरूद 3, कुरूद दो करेली बड़ी दो, गोकुलपुर 5, विवेकानंद कॉलोनी 3, दीक्षित कॉलोनी रामबाग दो, के अलावा महासागर वार्ड,सियादेही, सरईटोला,साकरा, पुरी,पुलिस चौकी बिरेझर, कोंडापर, कंडेल, सिंधौरीखुर्द, इंदिरा नगर कुरूद, ब्राह्मण पारा कुरूद, बगदेही राजपुर, बारना, भैंसमुंडी, कपालपौड़ी, जोधापुर वार्ड, मेघा, बकोरी, मंदरौद, विंध्यवासिनी वार्ड, बिरझुली, दुलारी नगर, रुद्री रोड, शांति कॉलोनी, अर्जुनी और मोटर स्टैंड वार्ड से एक-एक मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने