जांच के लिए कतार |
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ सहित देश के कुछ राज्यों में जो आंकड़े आ रहे हैं वह भयानक और डरावने हैं। इसमे छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 15 20 जिले ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा अधिक मरीज मिल रहे हैं उसमें धमतरी भी शामिल हैं। 24 घंटे के अंदर जो आंकड़े मिले हैं वह काफी भयानक हैं।इसमें 17 लोगों की जान गई है और 376 मरीज मिले हैं।
बुधवार को 1856 लोगों की जांच हुई जिसमें 344 मरीज मिले है। जिसमें से गुजरा ब्लॉक से 56 ,कुरुद से 64,मगरलोड से 63, नगरी से 62 और शहर से 99 मरीज हैं।इसके अलावा बीती रात को 32 मरीजों की पहचान हुई थी। जिले में अब तक 12499 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 9402 स्वस्थ हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2902 है।
अप्रैल माह में 60 लोगों की मौत
31 मार्च को जिले में 142 लोगों की मौत हुई थी जो 14 अप्रैल के आते तक 202 तक पहुंच गई। यानी सिर्फ 14 दिनों में 60 लोगों ने अपनी जान गवाई है। 24 घंटे की बात करें तो 17 लोगों की मौत हुई है। जिसमें कुरूद से 7, गुजरा से एक, नगरी से दो, शहर से पांच शामिल है।
अन्य जगहों के अलावा शहर से मिलने वाले मरीजों में विवेकानंद नगर 8,पंचमुखी हनुमान नगर 2, हटकेससर5, महालक्ष्मी कॉलोनी दो, रामबाग 8 ,महात्मा गांधी वार्ड 2, मराठा पारा वार्ड 8, बांसपारा 4, आमा तलाब दो ,गुलमोहर वाटिका 2,आठवानी गली दो, शीतला पारा दो, विंध्यवासिनी वार्ड 2, सदर बाजार 5 ,अरिहंत व विहार 4 ,रिसाई पारा 5, सोरिद 7, डाक बंगला वार्ड 3, बनिया पारा दो, ब्राह्मण पारा दो, पावर हाउस 4 ,गोकुलपुर 3, सिविल लाइन 3 हैं।इसके अलावा कर्मा चौक,कृदत्त कॉलोनी, महिमा सागर वार्ड, आधारी नवागांव ,संत लहरी नगर, रत्नाबांधा चौक, निर्मल धर्म कांटा के पास, इतवारी बाजार, पुराना बस स्टैंड, जिला अस्पताल ,जोधापुर, रामसागर पारा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,अटल चौक, शिव चौक ,बालक चौक, आमापारा, गोल बाजार, बस्तर रोड, शांति कॉलोनी ,गणेश चौक, टिकरापारा और गुजराती कॉलोनी से एक-एक मरीज मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें