भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में कोरोना जांच के लिए किट कम होने की वजह से जांच भी कम हो रहे हैं। लेकिन मरीज लगातार मिल रहे है। रविवार को 248 नए मरीज मिले हैं इसके अलावा बीती रात को 43 मरीज और मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 291 मरीजों की पहचान हो चुकी है।
रविवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 56, कुरुद से 48,मगरलोड से 16, नगरी से 31और शहर से 97 मरीज शामिल है। अब तक 13925 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 9706 स्वस्थ हो गए हैं 4011 सक्रिय मरीज हैं। 24 घंटे में गुजरा से दो,कुरुद से तीन और नगरी से दो लोगों की मौत हुई है, इस तरह से सात लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 231 तक पहुंच गया है।
जिले में मिले मरीजों के अलावा शहर से पुराना बस स्टैंड 2,सोरिद6, गोल बाजार दो, मराठा पारा 3, रिसाई पारा7, रामबाग दो, टिकरापारा दो, सिहावा रोड 3, बठेना 5, कोष्टापारा चार, आमातालाब रोड2, नयापारा दो, आमापारा 4, सदर बाजार 3, अमलतास पुरम 2, पंचवटी कॉलोनी 3, आकाश गंगा दो, बस्तर रोड दो, सिविल लाइन 4, महात्मा गांधी वार्ड दो, गोकुलपुर 8, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दो, विवेकानंद कॉलोनी दो, मैत्री विहार कॉलोनी 3 शामिल है।
इसके अलावा गुलमोहर वाटिका, रत्नाबांधा रोड, स्टेशन पारा, गुजराती कॉलोनी, कर्मा नगर, महालक्ष्मी कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी, हटकेसर ,महिमा सागर, जोधापुर, गणेश चौक ,बांसपारा, जालमपुर,रामसागर पारा और अरोरा कॉलोनी से एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहर के कुछ अन्य भागों से भी मरीजों की पहचान हुई है।
एक टिप्पणी भेजें