भूपेंद्र साहू
धमतरी। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर जिले में 363 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 6 लोगों की मौत हुई है। यह 363 मरीज ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में मिले हैं।सबसे भयानक कुरुद का मंदरौद गांव रहा जहां 44 मरीज मिले हैं।
धमतरी ग्रामीण गुजरा ब्लॉक
भटगांव से 5 , बोदाछापर से 1 , बोडरा से 1 , बोरिदखुर्द शांतिपुर से 1 , सीनेट कॉलोनी रत्नाबांधा से 1, धौराभाठा से 2, डोमा से 1 , दुलारी नगर से 2 ,इर्रा से 1 , गागरा से 2 , कुरमातराई 1, कुर्रा से 1, लिमतरा से 1, मरादेव से 1, मड़ईभाठा से 1,मोंगरागहन से 1, मुजगहन से 5, परसतराई से 1, परेवाडीह 1, पीपरछेड़ी से 1 , पोटियाडीह से 3, पुरी से 1,रांवा से 3, रत्नाबांधा हनुमान नगर से 1, रींवागहन से 1, रुद्री से 3, सेमरा से 1, शारदा नगर से 4, सिलौटी से 1 , सोरम से 3, ऑफिसर कॉलोनी रूद्री से 1कोलयारी से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
कुरुद ब्लॉक
अमृतपुर अटल से 1, भैसबोड़ से 1, बिरेझर से 4 , बागतराई से 1 , बगौद से 2 , बैगापारा से 2, बजरंग चौक बगौद से 1, बरपारा से 2 , बाजार चौक मंदरौद से 4, नवापारा बगौद से 2 , भैसमुँडी से 1 , भाठागांव से 1 , भाटापारा चर्रा से 3, भाटापारा डांडेसरा से 1 , भाटापारा मंदरौद से 9 , भठेली से 1 ,भेंडरा से 1 , बीचपारा से मंदरौद से 2 , बीचपारा राखी से 1 ,बोरझरा से 2 , चोरभट्टी से 1, चरोटा से 1 , चटोद से 3 , सिविल हॉस्पिटल कुरूद कैंपस से 1, देवांगन पारा कोकड़ी से 1, दुर्गा चौक चरमुड़िया से 1,गाड़ाडीह 1, हंचलपुर से 2, जय जवान जय किसान पारा से 1, कचना से 4 , कमरौद से 1, कोर्रा से 2 , कोडेबोड़ से 1 , खर्रा से 1 , कोसमर्रा से 1 , मढ़ेली से 9, मंदरौद से 11, मोदे से 1 , नारी से6 1 , परखंदा से 1 , राधाकृष्णा चौक बगौद से 1 , रेलवे स्टेशन से 2 , सफलपारा मंदरौद से 16 , संजय नगर सै 1, सेमरा भखारा से 1 , शिव चौक डांडेसरा से 2 , सिर्री से 11, सनसिटी फस1 से 1 , ठाकुरपारा मंदरौद से 2 , जोरातराई से 1 , भखारा से 3 , भठेली से 2 , कोसमर्रा से 1 संक्रमित मरीज पहचान हुई है।
मगरलोड ब्लॉक
अमाचानी से 1 , भैसमुंडी से 1 , भोथा से 1 , बिरझुली से 1 , शांति कॉलोनी से 1 , कपालफोड़ी से 1 , करेली बड़ी से 1 , मगरलोड से 3 , मारागांव से 1 , मेघा से 5 , मोहन्दी से 1, नवागांव से 1 , पाहंदा से 1 , पठार से 1 , राजाडेरा से 1 , सेन्हाभाठा से 1 , सिंगपुर से 1 , शुक्लाभाटा से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
नगरी ब्लॉक
बेलरगांव से 1 , डोंगरडूला से 2 , दुगली से 2 ,जामपानी से 1 , लिखमा से 1 , नगरी से 3 नगरी वार्ड क्रमांक 6 और 2 से 1-1 संक्रमित मरीज पहचान हुई है।
धमतरी शहर
आधारी नवागांव से 1, आकाशगंगा कॉलोनी से 3, आमापारा वार्ड से 1, आमातलाब से 2, अंबेडकर चौक से 1, अर्जुन रेजिडेंसी से 1, बालक चौक से 1, बनियापारा से 2,बाँसपारा से 2 , बस्तर रोड से 1, बठेना वार्ड से 1 , ब्राम्हणपारा से 1 , ब्रम्हा चौक से 2, सिविल लाइन से 5, दानीटोला से 1, धमतरी से 1, दीक्षित कॉलोनी से 1, गोकुलपुर से 2, पीएचई ऑफिससे 1, गुजराती कॉलोनी से 10, गुलमोहर वाटिका से 1, हटकेशर वार्ड से 2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 7, जालमपुर से 1 ,जेल रोड से 1, कचहरी चौक से 1, कोष्टापारा से 1, महालक्ष्मी कॉलोनी से 1, महालक्ष्मी ग्रीन से 1, महात्मा गांधी वार्ड से 2, महिमा सागर वार्ड से 4, मराठा पारा से 4, , ओसिया विहार 1, पोस्ट ऑफिस वार्ड से 1, पुराना बस स्टैंड से 2, रायपुर रोड से 1, रामबाग से 4 , रामपुर वार्ड से 3 , बनियापारा से 2 , रत्नाबांधा से 3 , रतन कॉलोनी से 1, रिसाईपारा से 1, रोहरा कॉलोनी से 4, सदर बाजार से 2, साल्हेवार पारा से 1, शांति कॉलोनी से 1, शिव चौक से 1, सिहावा चौक से 1, सोरिद नगर से 1, सुभाष नगर से 1, सुंदरगंज वार्ड से 3 , विवेकानंद कॉलोनी से 6 संक्रमित मरीज पहचान हुई है।
एक टिप्पणी भेजें