भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में मंगलवार को फिर से एक बार आंकड़ा 400 के पार हो गया। इस बार नया रिकॉर्ड बनते हुए 24 घंटे में 470 मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ मंगलवार को 447 मरीज संक्रमित हुए हैं। नये मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 105, कुरूद से 112, मगरलोड से 53, नगरी से 64 और शहर से 113 मरीज शामिल है। छह लोगों की मौत के साथ आंकड़ा जिले में 248 तक पहुंच गया है।
जिले के अन्य भागों में मिले मरीज के साथ शहर से गुजराती कॉलोनी 6, जोधापुर दो, विवेकानंद नगर 4, रामबाग 3, पंचवटी कॉलोनी दो, सोरिद दो ,रिसाई पारा 9, विंध्यवासिनी वार्ड 7, सिहावा चौक दो, आकाशगंगा कॉलोनी तीन, मैत्री विहार कॉलोनी दो, साल्हेवार पारा दो, बालाजी कॉलोनी दो, संत लहरी नगर 3, बठेना वार्ड 3, हनुमान नगर दो, सिविल लाइन दो,कोष्टा पारा 9, रामसागर पारा 3, सुभाष नगर 2, दानी टोला वार्ड से 5 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा नहर नाका चौक, बनिया पारा, गोल बाजार, टिकरापारा, सदर बाजार, मराठा पारा,जालमपुर, रामपुर वार्ड, पुराना बस स्टैंड ,आमापारा ,औद्योगिक वार्ड ,डीसीएच कैंपस, नंदी चौक, आमा तलाब रोड, जोधापुर और महालक्ष्मी कॉलोनी से भी मिले हैं ।
जिले में अब तक 14705 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 9987 स्वस्थ हो चुके हैं। 4495 सक्रिय मरीज है। आई एल आई अस्पताल में 32, कोविड-19 ताल नगरी में 31 ,कुरूद में 48 ,जिला अस्पताल में 20, लाइवलीहुड कॉलेज में 21 और आदिवासी छात्रावास नगरी में 16 लोगों का इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें