रायपुर। सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाका भेज्जी में सीआरपीएफ कैम्प से केवल 300 मीटर दूर 2 सहायक आरक्षकों को अज्ञात लोगों ने डंडे और चाकू से मार डाला।
सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने बताया जिले के भेज्जी थाने में सहायक आरक्षक पुनेम हड़मा और धनीराम कश्यप पदस्थ है। घटना के दिन आज दोनों एक ही दुपहिया में सवार होकर निकले थे। कुछ अज्ञात लोगों ने इनका रास्ता रोक कर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। धारदार हथियार से इनका गला रेत दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुँच गई और मामले की पूरी जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें