भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में अप्रैल माह में अब तक के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं वहीं दूसरी ओर लंबे समय के बाद स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा हो रही। जिले में शुक्रवार को 337 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। बीती रात को 23 मरीज और मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 360 मरीज मिले।
जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 70, कुरूद ब्लाक से 59 , नगरी से 81, धमतरी शहर से 79 और मगरलोड से 48 संक्रमित मरीज मिले है । धमतरी ग्रामीण से 2, कुरुद से 2 ,नगरी से 2,मगरलोड से 3 और धमतरी शहर से 3 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 364 हो चुकी है।
अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 19215 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6251 है। शुक्रवार को 401 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 12600 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
जिले के अन्य भागों में मिले मरीजों के अलावा शहर से हटकेसर वार्ड 5, दानी टोला वार्ड 7, लाल बगीचा दो,टिकरापारा दो, रामसागर पारा चार,आमा तलाब रोड दो, आमापारा तीन, मक्केश्वर वार्ड 3,सोरिद 3, मकई चौक 3, विंध्यवासिनी वार्ड दो, सिविल लाइन 5, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दो ,चमेली चौक चार, जिला अस्पताल 3 शामिल है।
इसके अलावा अधारी नवागांव, सुभाष नगर, पोस्ट ऑफिस वार्ड, पिंक सिटी ,बठेना, औद्योगिक वार्ड, शिवाजी नगर, रामपुर वार्ड ,बांसपारा,सदर उत्तर वार्ड, रिसाई पारा, गोल बाजार, सुंदरगंज वार्ड, रेलवे स्टेशन, गोकुलपुर, बस स्टैंड, ओसिया बिहार ,कोष्टापाराऔर GNM हॉस्टल शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें