जिले में 362 कोरोना संक्रमित मरीज के साथ नया रिकार्ड

 

गुजरा ब्लाक के कई गांव की स्थिति चिंताजनक


भूपेंद्र साहू

धमतरी।कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने के बाद से अ जो आंकड़े आ रहे हैं वो डरावने है।शुक्रवार का आंकड़ा भयानक रहा। एक ही दिन में 362 मरीज जिले में मिले हैं। इसके अलावा गुरूवार रात को 12 और संक्रमित मरीज मिले थे। इस तरह से 24 घंटे में 374 मरीजों की पहचान हुई है। नए मरीज में गुजरा ब्लाक से 119, कुरूद से 96, मगरलोड से 36, नगरी से 41 और शहर से 70 मरीज शामिल हैं। एक मरीज की मौत के साथ आंकड़ा 160 तक पहुंच गया।

कोरोना संक्रमण की स्थिति धमतरी जिले में भयावह होती जा रही है। रोजाना आंकड़े उच्चतम की ओर बढ़ रहे हैं। सिर्फ 9 दिन में जिले में 1894 मरीज मिल चुके हैं। नए मरीज में मगरलोड, घोघरा, बजरंग चौक कुरूद, गांधी चौक कुरूद, चरमुड़िया, चोरभ_ी, नवोदय स्कूल, कोसमर्रा, जुगदेही, एकता नगर, खिसोरा, हथबंद, रावनगुड़ा, संकरी, सीएचसी कैम्पस कुरूद, सिर्री, बिरेतरा, गुजरा, महिमासागर वार्ड, मंदरौद, देमार, करगा, गायत्री मंदिर चौक कुरूद, जुगदेही, परखंदा, लोहरसी, तर्रागोंदी, चमेली चौक धमतरी, कोष्टापारा, सिविल कोर्ट के सामने कुरूद, आलेखुंटा, कानामुका कचना, कोंडापार, कृष्णा नगर रूद्री, गाड़ाडीह, मराठापारा, रामसागरपारा, बनियापारा, रिसाईपारा, एसपी ऑफिस, टिकरापारा, पंचमुखी नगर, दानीटोला, आमातालाब रोड, दुलारी नगर, हंचलपुर, मुजगहन, शांति कालोनी, बठेना, जलविहार कालोनी, रत्नाबांधा, गोलबाजार, शंकरदाह, भटगांव, कोटगांव, गागरा, बेलरदोना, डोमा, पीपरछेड़ी, भानपुरी, बकली, भरदा, जुनवानी, घोटगांव, जोरातराई, कसही, महामल्ला, कोलियारी, बेलतरा, आमदी, कंडेल, चरोटा, भुसरेंगा, बिरगुड़ी, देवपुर, भेंड्रा, कातलबोड़, टीचर्स कालोनी कुरूद, भखारा वार्ड नंबर 7, 11, 13, 15, अछोटी, गुदगुदा, ईर्रा, नवागांव, तुमराबहार, बरपारा, सदरबाजार, उमरदा, रामपुर वार्ड, कुर्मीपारा कुरूद, दुलारी नगर रूद्री, आमगांव नगरी, मैत्री विहार कालोनी, सुंदरगंज वार्ड, मोटर स्टैण्ड वार्ड, आमातालाब धमतरी, सुभाष नगर, अमलीडीह, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, मुरूमतरा, सियादेही, नगरी वार्ड क्रमांक 5, 10, 15, रूद्री रोड धमतरी, अमाली नगरी, भाटापारा, खुसरेंगा, पटौद, शारदा नगर, हरदीभाठा, साल्हेभाठ, जी जामगांव, विवेकानंद कालोनी, डिपो रोड नगरी, विंध्यवासिनी वार्ड, सिहावा चौक, मेघा, अमलतासपुरम, अठवानी, गली, भोथली, कलेक्टोरेट बंगला, करेली बड़ी, मोतिमपुर, सिविल कोर्ट कुरूद, डाभा, बिजली ऑफिस कुरूद, गोकुल वाटिका धमतरी, भालू झूलन कुरूद, अंवरी गौशाला, पुलिस कालोनी बठेना, भोथीडीह, भाटापारा, कारगिल चौक कुरूद, सोरिद, बकोरी मगरलोड, ऑफिसर्स कालोनी धमतरी, महात्मा गांधी वार्ड, गौरव पथ रोड धमतरी शामिल हैं।

जिले में अब तक 10920 लोग कोरोना  संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 8804 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। 1960 मरीज सक्रिय है आईएलआई कोविड अस्पताल का 40 बिस्तर पूरी तरह से भर चुका है। उसके बाजू में जो रैन बसेरा में 20  बिस्तर का अस्पताल बनाया गया वहां भी 14 लोग भर्ती हो चुके हैं। नगरी में 19 , कुरूद में 14 लोगों का इलाज जारी है, बाकी मरीज होम आइसोलेशन पर है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने