धमतरी।जिले से बुधवार को 476 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इसके अलावा मंगलवार रात 9 और मरीज मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 485 मरीज पाए गए। जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण गुजरा से 89, कुरूद ब्लाक से 107 , नगरी से 175, धमतरी शहर से 51 और मगरलोड से 54 संक्रमित मरीज मिले है।
जिले के अन्य भागों में मिले मरीज के अलावा शहर से रामपुर वार्ड 4, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चार, रिसाई पारा 5,लाल बगीचा3, डाकबंगला वार्ड दो, गोल बाजार 4 और हटकेसर वार्ड से 5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बांसपारा, शिवाजी नगर, शिव चौक, पंचवटी कॉलोनी ,गणेश चौक, पोस्ट ऑफिस वार्ड,जिला जेल, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, गोकुलपुर,सपना कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस वार्ड, सदर बाजार ,आमा तलाब रोड से मरीज मिले हैं।
11नए लोगों की मौत की साथ जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 342 हो चुकी है। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 18413 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6385 है। बुधवार को 236 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक 11731 लोग स्वस्थ हो चुके है।
एक टिप्पणी भेजें