नए 14 लोगों की हुई मौत,आंकड़ा पहुंच 331 तक
भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले से मंगलवार को 508 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। सोमवार की रात 15 मरीज और मिले थे तरह से 24 घंटे में 523 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 115, कुरूद ब्लाक से 115, नगरी से 144, धमतरी शहर से 84 और मगरलोड से 50 संक्रमित मरीज है।
धमतरी ग्रामीण से 3, कुरुद से 3 ,मगरलोड से 3,नगरी से 1 और धमतरी शहर से 2 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में 14 लोगों की मौत के साथ अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 331 हो चुकी है।
मंगलवार को मिले मरीजों में जिले के अलावा शहर से आमातलाब रोड दो, जालमपुर वार्ड 3, आमापारा 9, बनियापारा दो, हटकेसर 4, लाल बगीचा 4, अधारी नवागांव 2, विंध्य विहार कॉलोनी 2, रामपुर वार्ड 3, इतवारी बाजार दो,अमलतास पुरम दो, गुजराती कॉलोनी दो, शांति कॉलोनी दो, डीसीएच केंपस 2, महात्मा गांधी वार्ड 3, सोरिद 2 और सदर बाजार से दो शामिल है। इसके अलावा देव श्री टॉकीज रोड, मराठा पारा, गोलबाजार, शीतला पारा, कोस्टा पारा, सिविल लाइन,गोकुलपुर, रिसाई पारा, सल्हेवार पारा,पंचवटी कॉलोनी, एकता नगर, सदर उत्तर वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड और टिकरापारा से भी मरीज मिले हैं।
अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 17924 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 6100 है। सिर्फ अप्रैल माह में 8888 लोग संक्रमित हो चुके हैं।मंगलवार को 163 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया, अब तक कुल 11538 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें