धमतरी। नगरी क्षेत्र में पिछले कई महीने से लगभग 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अब वह दो भागों में बट गया है एक गरियाबंद जिले की सीमा की ओर चला गया तो दूसरा दल केरेगांव वन क्षेत्र में आ गया है जिससे फसलों को नुकसान होने लगा है।
केरेगांव क्षेत्र में पूर्व में चंदा हाथियों का दल डेरा जमाये हुआ था। उनके जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को राहत मिली थी। लेकिन अब नगरी क्षेत्र में मौजूद हाथियों के दल में से आधे इस क्षेत्र में पहुंच गया है। खेतों में धान की फसल लगी हुई है जिससे नुकसान हो रहा है।
प्रभारी डीएफओ आलोक बाजपेई ने बताया कि नगरी क्षेत्र के आधे हाथियों का दल उदंती अभ्यारण गरियाबंद सीमा की ओर गया है।आधा दल केरेगांव कुल्हाड़ी घाट रेंज की ओर आ गये है। रायपुरा,हर्राकोठी,बेन्द्रापानी, केकराखोली की ओर विचरण कर रहा है। ग्रामीणों को शाम के बाद खेतों की ओर जाने से मना कर दिया गया है। शाम होते ही वन विभाग की टीम निकल पड़ती है।वे खुद इस मामले को देख रहे हैं। ग्रामीणों को हाथियों के दल देखने पर उनके करीब न जाने की हिदायत दी है, ताकि वह शांतिपूर्वक क्षेत्र से निकल सके।
एक टिप्पणी भेजें