कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेडिंग लगाकर तैनात किया गया पुलिस बल

 


 प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर होगी कार्यवाही, साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु दी जा रही समझाइश 


 धमतरी।  प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु पुर्व से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू है। साथ ही जिले में आज रात्रि 12:00 बजे से लॉकडाउन घोषित किया गया है। शहर के कुछ वार्डो में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हटकेसर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, गोकुलपुर वार्ड, मराठा पारा वार्ड, अंबेडकर वार्ड एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिसमें प्रातः 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक छोड़कर समस्त व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित होने से निर्धारित समय 10:00 बजे कंटेंटमेंट एरिया में स्थित दुकानों को बंद कराकर व्यवस्था बनाई गई।

  पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में राजस्व आमला के साथ मिलकर कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग लगाई गई है। 

धमतरी पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान  पी.ए. सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों को बताते हुए प्रशासन के आदेशों का पालन करने, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क या फेस कवर लगाने, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने व अपने घर के सदस्यों खासकर बुजुर्गों व बच्चों के संपर्क में नहीं आने समझाईश दिया जा रही है। 

          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, प्रभारी तहसीलदार विनोद कुमार साहू, नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन बाजपेई एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने