कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के बीच मंदिरों में जले आस्था के ज्योत

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।देश इस वक्त विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। विभिन्न राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है। इस बीच धमतरी में लॉकडाउन के बीच मंदिरों में आस्था के ज्योत जगमगाने लगे। सभी ने मां से यही प्रार्थना की है कि क्षेत्र खुशहाली की ओर अग्रसर हो।


 चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से प्रारंभ हो गया जो 21 अप्रेल तक जारी रहेगा। लॉक डाउन की वजह से भक्तों को निराशा हुई। मंदिर के बाहर ही मत्था टेक कर श्रद्धा पूर्वक वापस लौट गए। शाम तक सभी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना कर दी गई। मंदिर के पुजारी और समिति के लोगों ने ज्योत जलाया। गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है।

विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने बताया कि मंदिर में 1002 ज्योति कलश की स्थापना की गई है। इसी तरह आरएन ध्रुव बताया कि अंगारमोती मंदिर में 1355 ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं। दंतेश्वरी मंदिर में97 ज्योति कलश स्थापित की गई है। इसके अलावा सभी छोटे-बड़े माता के मंदिर में ज्योति कलश स्थापना की गई है। 9 दिनों तक मंदिर के पुजारी ही आरती और पूजा करेंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने