रायपुर। कोंडागांव में जासूस कबूतर के पकड़ाए जाने से पुलिस सकते में है। क्योंकि इसके पैर में विदेशी भाषा का टैग लगा हुआ है। फ़िरहाल जाँच प्रारंभ हो गई है।
आशंका जताई गई है कि नक्सलियों ने एक बार फिर पुराना पैंतरा आज़मा लिया है। संदेश भेजने के लिए अब उन्होंने अब कबूतरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
खबर है कि कोंडागांव जिले के जामपदर इलाके में पुलिस ने एक कबूतर पकड़ा, जिसके पैर में विदेशी भाषा का टैग लगा हुआ था। जिसे देखकर पहला संदेह यही है कि शायद नक्सली अब इन कबूतर के जरिये अपनी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगे है।
बताया गया है पकड़ा गया कबूतर रेसिंग होमर प्रजाति का है। जिसे प्रशिक्षित करना आसान है, क्योकि यह बड़ी जल्दी सब सीख जाता है। पुलिस इस जाँच में जुट गई है और कोडिंग भाषा को तोड़ने का प्रयास में भी लगी है। लेकिन जासूस कबूतर के मिलने से पुलिस सकते में आ गई है। क्योंकि पक्षियों पर निगरानी रखना बहुत ही कठिन है।
एक टिप्पणी भेजें