धमतरी।पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गर्म रहा। इसके बाद गुरुवार दोपहर से मौसम में परिवर्तन हुआ। शाम तक बादल छाए रहे,उसके बाद तेज आंधी तूफान के साथ बारिश भी शुरू हो गई। तेज गर्जना के बीच लाइट बंद होने से लोग जहां थे वहीं रुक गए।
अप्रैल माह शुरू होने के बाद लगातार तापमान 40 डिग्री के लगभग चल रहा था। गुरुवार को सुबह धूप खिली हुई थी लेकिन जैसे-जैसे दोपहर के बाद शाम होने को आई बादल घिरने लगे।तेज आंधी तूफान चलने लगीऔर कुछ ही देर में बारिश भी शुरू हो गई।जैसे ही तेज हवा शुरू हुई लाइट हमेशा की तरह बंद हो गई। तेज गर्जना की वजह से लोग जहां थे वहीं थम गए।
मौसम शुक्रवार को भी कुछ ऐसे ही रहने का अनुमान है। रायपुर मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर हवा का चक्रवात आया है। इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर बारिश गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बताई गई थी। बारिश की वजह से हवाएं ठंडी हो गई। लेकिन लाइट बंद होने से लोग मच्छर से परेशान रहे।
एक टिप्पणी भेजें