बिना मास्क के दुकान संचालक को हिदायत देने पर हुआ विवाद, एसडीएम ने तुरंत दिया सील

 


नवकार ज्वेलर्स एवं एम्पोरियम को प्रशासन ने किया सील


भानुप्रतापपुर। सभी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर में संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए निकली थी। इसी दौरान ज्वेलर्स दुकान में बिना मास्क के संचालक को हिदायत देने पर विवाद करने लगा जिस पर एसडीएम ने दुकान को तुरंत सील कर दिया 

 शनिवार SDM भानुप्रतापपुर  प्रेमलता मण्डावी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला भानुप्रतापपुर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों एवं दुकानों के निरीक्षण में निकला था ।इसी बीच अमला नवकार ज्वेलर्स  पहुंचा जहां उसके संचालक को बिना मास्क के दल ने पाया।जिसका चालान काटने के दौरान विवाद हुआ ।जिस पर मौजूद SDM ने तत्काल दुकान सील करने के आदेश दे दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

 इस दौरान SDOP अमोलक सिंह ढिल्लो, उत्तम पंचारी CEO जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, तहसीलदार आनंदराम नेताम, मोक्षदा देवांगन, CMO ललित साहू,  डॉ अखिलेश ध्रुव नरेंद्र ठाकुर सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने