पीएम मोदी की वर्चुवल बैठक प्रारंभ, सीएम बघेल, स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव भी हुए शामिल

 



वतन जायसवाल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वर्चुवल चर्चा करेंगे। इसमें देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने एवं टीकाकरण, आवश्यक उपचार सामग्रियों के संबंध में समीक्षा की जायेगी।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना नियंत्रण व्यवस्था और टीकाकरण प्रगति की वर्चुवल समीक्षा बैठक प्रारंभ हो गई है। केंद्र की ओर से इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग सदस्य डॉ. वी.के. पॉल सम्मिलित हुए है। छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला शामिल है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने