रायपुर। पूर्व सासंद करुणा शुक्ला पंच तत्व में विलीन हो गई। पति डॉ. माधव शुक्ला ने पीपीई किट पहनकर उनको मुखाग्नि दी। उनका अंतिम संस्कार बलौदाबाजार में किया गया।
बता दे कि कोरोना संक्रमण की वजह से पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में निधन हो गया। वें 70 वर्ष की थी। निधन पश्चात उनका पार्थिव देह ससुराल बलौदाबाजार लाया गया।
जहां मुक्तिधाम में उनके पति डॉ. माधव शुक्ला ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहने हुए थे। पं. लक्ष्मीकांत मिश्रा ने ऑनलाइन वैदिक मंत्रोच्चार कर अंतिम संस्कार संपन्न कराया। प्रशासन की ओर से बलौदाबाजार तहसीलदार, एसडीओपी सुभाष दास और टीआई बलौदाबाजार महेश सिंह राजपूत भी शामिल हुए। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी पीपीई किट पहना हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें