मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने होम आइसोलेशन के मरीजों से की अपील-चिकित्सक को दें सही जानकारी

 




ऑक्सीजन का स्तर 95 से कम होने पर कंसल्ट कर रहे चिकित्सक को जरूर दें इसकी जानकारी


धमतरी 05 अप्रैल 2021। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.के. साहू ने होम आइसोलशन में रह रहे मरीजों से अपील की है कि वे संबंधित चिकित्सक को अपने आक्सीजन लेवल, तापमान, पल्स आदि की सही रीडिंग बताएं। उन्होंने कहा है कि कई बार यह देखा गया है कि होम आइसोलेशन वाले मरीज जब अस्पताल पहुंचते हैं, तब मालूम होता है कि उन्होने इसके पहले गलत रीडिंग बताई या बताई ही नही, जिसके कारण स्थिति गंभीर हो जाती है। 



होम आइसोलेशन के मरीजों  को या जो उनकी देखभाल करता है उन्हें थर्मामीटर से तापमान लेना, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन स्तर लेना और पल्स की रीडिंग लेना आना चाहिए, जो कि बहुत सरल है। यह पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए ली जाती है। उससे दिन में चार बार रीडिंग लेकर मोबाइल के जरिए ही संबंधित चिकित्सक को भेजना है, जो उन्हें एलाॅट किया गया है।

इसके अलावा मरीजों को छह मिनट चलने के पहले और छह मिनट बाद भी आॅक्सीजन स्तर, आॅक्सीमीटर से रीडिंग लेनी चाहिए और इसमें तीन अंको का अंतर आने पर चिकित्सक को बताना चाहिए। ऑक्सीजन स्तर 95 से कम होने पर भी चिकित्सक को जरूर बताना चाहिए। बताया गया है कि मरीज टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं। समझाइश दी गई है कि यदि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की सांस फूल रही है, तो तुरंत अस्पताल में भर्ती होना चाहिए और इस दौरान सीधे लेटना चाहिए, जिससे फेफड़ों को ऑक्सीजन बराबर मिले। साथ ही मरीजों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी विभाग को लेनी होती है, जिससे उनके परिजन, मित्र भी समय पर कोरोना जांच कराएं और संक्रमण से बच सकें।    

होम आइसोलेशन के मरीज इन नंबरो से प्राप्त कर सकते हैं आवश्यक जानकारी

होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को कोविड संबंधी किसी भी तरह की आवश्यक  जानकारी एवं सहायता देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कुल नौ दूरभाष नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।धमतरी शहरी क्षेत्र में नगरपालिक निगम धमतरी के सभी वार्डों के लिए मोबाईल नंबर 97708-33330, 98932-23344, 93992-35200, 90391-46597 और 99933-23312 तथा धमतरी ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 83059-57687 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह कुरूद ब्लाॅक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मोबाईल नंबर 97528-07368, मगरलोड में 77052-96123 और नगरी ब्लाॅक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 07700-251864 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने