बाइक को पिकअप ने मारी ठोकर,दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल

 


धमतरी/नगरी।जिले के नगरी थाना के अंतर्गत धमतरी से नगरी मुख्यमार्ग पर दलदली मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक CG05 AG 1960 में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार मुहकोट निवासी बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी रोड की तरफ जा रहे थे।तभी दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वहीँ घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नगरी पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

 बताया गया कि तीनों मुंहकोट से डूंगरडुला शादी में शामिल होने आ रहे थे। भुनेश्वर नेताम पिता धरम सिंह उम्र 25 वर्ष मुँहकोट निवासी घायल है।कैलाश पिता दशरथ मरकाम निवासी मुँहकोट थाना सिहावा जो गाड़ी चला रहा था की मौत हो गई।एक मृतक का अभी पता नहीं चल पाया है।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने