भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले से शनिवार को 349 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 75, कुरूद ब्लाक से 67 , नगरी से 46, धमतरी शहर से 109 और मगरलोड से 52 संक्रमित मरीज मिले है। बीते रात धमतरी ग्रामीण से 2, कुरूद ब्लाक से 4 , नगरी से 2, धमतरी शहर से 21 और मगरलोड से 3 पहचान हुई थी। इस तरह 24 घंटे में 381 मरीज मिले हैं ।
10 दिनों में 24 मौत
पिछले 24 घंटे में जिले में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अप्रैल माह में 10 दिनों में 24 लोग की मौत हो चुकी है। 31 मार्च को मौत का आंकड़ा 142 था जो 10 अप्रैल तक बढ़कर 166 हो गया ।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 11302 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 2226 है। धमतरी कोविड आईएलआई-19 अस्पताल में 34, कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 10 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरुद 12 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आज 117 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 8910 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि lock-down के नियमों का पालन करें।खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें, ताकि धमतरी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। इसके अलावा कई वार्ड और गांव में जहां अधिक मात्रा में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें