रायपुर।गुढ़ियारी के कर्मा स्कूल में वैक्सिन्सशन के लिए सरकारी नर्सों की टीम को लेकर एम्बुलेंस जा रही थी। तभी एक कार एम्बुलेंस के सामने रुकी। कार से 3 लोग उतर कर आये और चालक धनराज का अपहरण किया हैं| फिलहाल स्टाफ नर्सो में दहशत का माहौल हैं, पुलिस की कार्यवाही जारी हैं।
एक टिप्पणी भेजें