गुढ़ियारी इलाके में वैक्सिनेशन के लिए निकली एम्बुलेंस को रोक कर अज्ञात बदमाशों ने चालक अपहरण कर लिया

 


रायपुर।गुढ़ियारी के कर्मा स्कूल में वैक्सिन्सशन के लिए सरकारी नर्सों की टीम को लेकर एम्बुलेंस जा रही थी। तभी एक कार एम्बुलेंस के सामने रुकी। कार से 3 लोग उतर कर आये और चालक धनराज का अपहरण किया हैं| फिलहाल स्टाफ नर्सो में दहशत का माहौल हैं, पुलिस की कार्यवाही जारी हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने