नगरी में चोरी किये कीमती आभूषणों के मामले में धमतरी निवासी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 


मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक विनय पम्मार व स्टाफ की कार्रवाही 


नगरी।नगर के वार्ड क्रमांक 1 डीही पारा निवासी कौशल प्रसाद साहू के सुने मकान में 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच मध्य रात्रि में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए, अलमारी तोड़कर रखे सोने चांदी के आभूषण कुल जुमला 168000 व 800 रुपये  पार कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 3 जनवरी को अज्ञात अपराधी के खिलाफ नगरी थाना में धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी।


मुखबिर की सूचना पर 11 अप्रैल को धमतरी से प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश तिवारी पिता स्व. अजय तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 टिकरापारा धमतरी से पूछताछ की गई।पूछताछ पर प्रार्थी के घर से उक्त सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी के कब्जे से चुराए गए चांदी का 1 जोड़ी पायल, 2 नग करधन, 4 नग चूड़ी बरामद किया गया। बाकी चुराए गए आभूषण सोने की आयरिंग, चांदी का पायजेब व करधन को गुम होना व नगदी 800 रु खर्च कर देना बताया गया शेष आभूषण बेचने हेतु अपने साथी राकेश रजक पिता चंद्रकांत रजत उम्र 25 वर्ष निवासी धोबी चौक धमतरी को देना बताया। जिस पर आरोपी राकेश रजक के घर जाकर पूछताछ की गई।जिसने चोरी का आभूषण मुख्य आरोपी सुरेश तिवारी से प्राप्त कर बेचने के उद्देश्य से अपने पास छुपा कर रखना स्वीकार किया। 


 आरोपी राकेश रजक के कब्जे से 1 नग सोने का हार, 1 जोड़ी झुमका, 01 नग सोने का पेंडल, 1 नग लाकेट, 4 नग सोने का गेंहू दाना बरामद कर जप्त किया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से प्रार्थी के घर से चुराया गया आभूषण बरामद किया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश तिवारी व साथी राकेश रजक की गिरफ्तारी  11 अप्रैल को की गई है जिसे न्यायिक रिमांड के लिए जेएमएफसी न्यायालय नगरी के सामने पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नगरी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, सउनि. जीएस राजपूत, प्रआर. रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार,  शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, हरीश साहू, दिनेश तुरकाने का योगदान रहा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने