रायपुर। अति आवश्यक कार्य के लिए एक से दूसरे ज़िले में जाने के लिए ई-पास प्रणाली लागू कर दी गई है। ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।
E-pass प्राप्त करने के लिए, छत्तीसगढ़ शासन ने एकीकृत वेब एप्लीकेशन जारी किया है। ई- पास प्राप्त करने हेतु इन चरणों का पालन करने की आवश्यकता है।
एप्लीकेशन द्वारा :
1. बारकोड स्कैन करके, अथवा प्लेस्टोर पर सर्च कर, CG Covid19 E-pass ऐप को डाउनलोड कर लें।
2. ऐप में अपना मोबाइल नंबर व OTP दर्ज कर सत्यापित कर लें।
3. ऐप में "जिला यात्री पंजीकरण(लॉकडाउन)" टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा।
4. फॉर्म में सारी जरूरी जानकारियां भर दें, एवं जरूरी दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
5. अंत मे SUBMIT बटन पर क्लिक करें, जारी होने पर, ई पास आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
वेबसाइट द्वारा :
1. किसी भी वेब ब्राउज़र पर http://epass.cgcovid19.in वेबसाइट विज़िट करें।
2. शेष प्रक्रिया ऐप के समान ही है।
यह सुविधा, छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के लिए मान्य है।
एक टिप्पणी भेजें