पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित दिखाई दिए राकेश्वर
रायपुर। नक्सल हमले के बाद बंधक बनाए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह की तस्वीर नक्सलियों ने सार्वजनिक कर दी। तस्वीर में जवान राकेश्वर पूरी तरह स्वस्थ्य और सुरक्षित दिखाई दिए।
बता दें कि बीजापुर में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को अगुवा कर लिया। नक्सलियों ने कल प्रेस नोट जारी कर जवान को अपने साथ सुरक्षित होने की बात कही थी।बुधवार सुबह नक्सलियों ने तस्वीर जारी कर जवान राकेश्वर के सुरक्षित होने की पुष्टि की। बताया गया है जवान को छुड़ाने की कोशिश में सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और पत्रकार रवाना हो गए हैं। उक्त दल में जेल बंदी रिहाई समिति के सदस्य और स्थानीय पत्रकार शामिल हैं।
जगदलपुर के बस्तरिया बैक बेंचर्स संस्था के युवाओं ने मंगलवार शाम जवान को रिहा करने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर नक्सलियों से जवान को बिना नुकसान पहुंचाए निशर्त रिहा करने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें