Breaking: 24 घंटे में 10 मौत के साथ मिले 332 कोरोना संक्रमित मरीज

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है वैसे ही धमतरी में भी नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को जिले में 270 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके अलावा रविवार रात 62 और मरीज मिले थे। इस तरह से 24 घंटे में 332 मरीज मिले हैं ।सोमवार को मिलने वाले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 53,कुरुद से 58, मगरलोड से 36,नगरी से 57 और शहर से 66 मरीज है।अब तक 11890 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 9140 स्वस्थ हो चुके हैं और 2572 सक्रिय है।मौत का आंकड़ा डराने वाला है जो लगातार बढ़ते जा रहा है। रविवार तक 171 लोगों की मौत हुई थी जो सोमवार तक बढ़कर 181 हो गई है।अप्रैल माह में 12 दिनों में 2862 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।


 सोमवार को मिलने वाले मरीज में सदर बाजार 2,सियादेही9, मराठा पारा 5, कुरुद वार्ड क्रमांक 15, 8 ,कोष्टापारा 3, शांति कॉलोनी दो,हटकेसर 4, कुरूद चार, भुसरेंगा दो,सिविल लाइन 6, हसदा2, सोरिद 5, विवेकानंद नगर 3, भरारी दो, गुजराती कॉलोनी 10, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चार, बनिया पारा 3, मड़ाईभाटा8, शंकरदाह दो, अमातालाब रोड2, पीपरछेड़ी दो, अमलतास पुरम 3,कंडेल 4, निराई दो ,गोल बाजार 2,बेलर गाँव 3,रूद्री6, स्टेशनपारा दो, डाक बंगला वार्ड 4,  भखारा वार्ड क्रमांक 6 से5 वार्ड क्रमांक 5 ,गुजरा2, सुपेला 4, गागरा दो, कुमड़ा दो,भेंड्रा 8 ,गोकुलपुर दो, छिपक मगरलोड तीन, खिसोरा दो, डोमा दो,सिर्री दो, मोहंदी 3, बेलोरा 4, सेमरा 4,इर्रा 2, महिमा सागर2,हिच्छापुर दो, भैंसमुंडी मगरलोड दो, करेली बड़ी दो ,मगरलोड 3,रिसाई पारा6,बेन्द्रा पानी 2,नगरी के वार्ड क्रमांक 14 11,10,6 7 2 से 1-1 वार्ड क्रमांक 15 से 4, 12 से 4,01 से 3 मिले है।



इसके अलावा औद्योगिक वार्ड, कोंडापार,जल विहार कॉलोनी,घतुला, भठेली, कौव्हा बाहरा,अरिहंत विहार, ओसिया बिहार, मोतीमपुर,सुंदरगंज वार्ड लोहारसी, बठेना , राजपुर ,संबलपुर, बांसवाड़ा खरतूली, अर्जुनी, मैत्री विहार कॉलोनी, बिजली कॉलोनी ,बोरीदखुर्द, सरईभदर ,दानीटोला, सालेवारपारा ज़रामसागर पारा , गुडरापारा, गुहाननाला ,अठवानी गली, देवरी, जुनवानी, मोहरा तेलीन सती काली मंदिर सोरिद, टिकरापारा, बालाजी नगर,बोरझरा, पचरी पारा कुरूद, खरेंगा, आधारी नवागांव, श्याम रेसिडेंट, सरसों पुरी, कुकरेल, घोटगांव, एकता नगर, भटगांव, बाग तराई, डूंगरडोला, पंचवटी कॉलोनी, जालमपुर ,रामबाग, महालक्ष्मी कॉलोनी ,दुगली, जीएडी कॉलोनी कुरूद, दिनकपुर, सरसोंपुरी ,रीवागहन, जुगदेहि ,मडवापथरा, देवपुर नगरी, कोटगांव, परसापानी नगरी, बारना,तर्रागोंदी,करेली छोटी, कपालफोड़ी,मेघा, अमाली, छाती, संजय नगर कुरूद, नगरी थाना ,कलार पारा कुरूद, लाल बगीचा वार्ड, रामपुर वार्ड ,सांवराबांधा, पचपेड़ी, दुलारी नगर ,नवागांव मगरलोड, सीएमएचओ ऑफिस, सिहाद, डाही,परसवानी, नवोदय विद्यालय, कुर्मी पारा, सिविल अस्पताल कुरूद, राजपुर, दूधवारा,बिरझुली मगरलोड, कसपुर ,बोडरा स, कसही, चरमुडियाज़ परखन्दा, नवागांव कुरूद नवोदय विद्यालय, किरण राइस मिल कुरूद, परसठि, शिवाजी नगर, तेंदूभाटा, भाटागांव,मारागांव से एक-एक मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने