रायपुर। बीजापुर ज़िले से अगवा किये गए एसआई मुरली ताती को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। गंगालूर के पुलशुम पारा के रास्ते उनका शव रख दिया, जिसके साथ एक पर्चा भी था।
बता दें कि 21 अप्रेल की शाम लगभग 4 बजे गंगालूर इलाके के पालनार मेला पंहुचे एसआई मुरली ताती का अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था। 36 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजुद उनका कोई सुराग नही मिला। एसआई मुरली ताती की पत्नी मैनु ताती ने मीडिया के माध्यम से पति की सकुशल की रिहाई के लिए माओवादियों से गुहार लगाई थी।
एक टिप्पणी भेजें